कैथल: विदेश में बैठकर फिरौती मांगने वाले मूसा भाई गैंग का सदस्य गिरफ्तार

कैथल: विदेश में बैठकर फिरौती मांगने वाले मूसा भाई गैंग का सदस्य गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: विदेश में बैठकर फिरौती मांगने वाले मूसा भाई गैंग का सदस्य गिरफ्तार


कैथल: विदेश में बैठकर फिरौती मांगने वाले मूसा भाई गैंग का सदस्य गिरफ्तार


टयौंठा निवासी नवीन विदेश में बैठकर ऑपरेट कर रहा है मूसा भाई गैंग

नवीन पर हत्या और फिरौती मांगने के पांच मामले दर्ज

कैथल, 17 जून (हि.स.)। पूंडरी के एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए फिरौती मांगने वाले मूसा भाई गैंग के एक सदस्य को सोमवार को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने गिरफ्तार किया है। गैंग का मेंबर दूसरी बार फिरौती की रकम वसूल करने पहुंचा था।

सोमवार को सीआईए 2 में पत्रकार वार्ता के दौरान डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि पूंडरी निवासी एक व्यक्ति ने 28 में को शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति की उसके पास एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप काल आई। जिसमें बोलने वाले ने कहा कि मैं नवीन टयोंठा बोल रहा हूं। मेरे को 10 लाख रुपए दे दे नहीं तो मैं तेरे को व तेरे परिवार के किसी भी सदस्य को मरवा दूंगा। फिर 30 मई को दोबारा उसी व्यक्ति की उसके पास फिरौती के लिए कॉल आई। जो डर के मारे उसके कहे अनुसार उसके द्वारा भेजे गए बाइक पर आए एक व्यक्ति को पाई रोड़ पूंडरी पर उसने एक लाख रुपए दे दिए। एक लाख रुपए देने के बाद भी फिरौती की धमकी बारे काल जारी रही। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया।

दोबारा रुपए वसूलने आया तो हुआ गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि एसपी उपासना ने मामला स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के सुपुर्द कर दिया। रविवार की शाम को एसडीयू प्रभारी एसआई रमेश कुमार की टीम ने दोबारा फिरौती की रकम वसूल करने वाले गांव भाणा निवासी धर्मबीर पुत्र मदन को ट्यौंठा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध लोडिड पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार धर्मबीर नवीन के कहने पर 3 जून को इसी आदमी से एक लाख रुपए की फिरौती की रकम लेकर गया था व दोबारा 16 जून को बकाया फिरौती की रकम लेने के लिए आया था।

टयौंठा निवासी नवीन विदेश से ऑपरेट कर रहा है मूसा भाई गैंग

डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि टयौंठा निवासी नवीन पुत्र बाबू राम विदेश में बैठकर कथित मूसा भाई गैंग ऑपरेट कर रहा है। वह 2 साल से विदेश में है। धर्मबीर नवीन के कहने पर ही फिरौती की रकम वसूल करता था। गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की सहायता से वह वारदात को अंजाम देता है। जांच में सामने आया है कि अपने गुर्गे से 19 मार्च को नवीन ने ही टयौंठा निवासी गोपाल पर गोली चलवाई थी। नवीन पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती मांगने के करीब 5 मामले दर्ज है। गिरोह का सफाया कर उसके सभी सदस्यों को जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story