गुरुग्राम में हुई थी हत्या, टोहाना के पास भाखड़ा नहर में मिला मॉडल दिव्या का शव

गुरुग्राम में हुई थी हत्या, टोहाना के पास भाखड़ा नहर में मिला मॉडल दिव्या का शव
WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम में हुई थी हत्या, टोहाना के पास भाखड़ा नहर में मिला मॉडल दिव्या का शव


गुरुग्राम में हुई थी हत्या, टोहाना के पास भाखड़ा नहर में मिला मॉडल दिव्या का शव


-मॉडल एवं गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की महिला मित्र रही है दिव्या पाहुजा

-बीते वर्ष मुंबई जेल से 7 साल बाद बाहर आई थी दिव्या पाहुजा

-दिव्या के कंधे के नीचे टैटू से हुई उसकी पहचान

गुरुग्राम, 13 जनवरी (हि.स.)। मॉडल एवं गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की महिला मित्र रही दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस को दो दिन में दो बड़ी कामयाबी मिली। पहली तो शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल की गिरफ्तारी और दूसरी उपलब्धि हत्या के 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा का शव बरामद हुआ। उसके कंधे के नीचे बने टैटू से दिव्या होने की पहचान की गई।

आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा दिव्या के शव को बीएमडब्ल्यूए कार में गुरुग्राम से लेकर गए थे। वह कार पटियाला में बस अड्डे के पास खड़ी मिली। कार में तो दिव्या का शव नहीं था, लेकिन पुलिस को आशंका थी कि शव को भाखड़ा नहर में फेंका गया हो। इसलिए गुरुग्राम क्राइम ब्रांच पुलिस व एनडीआरएफ की टीमों ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। फतेहाबाद जिला के खनौरी एव टोहाना के बीच भाखड़ा नहर में यह सर्च अभियान चलाया गया। शनिवार को दिव्या का शव हत्या के 11 दिन बाद गांव टोहाना के निकट गांव कुदनी में भाखड़ा नहर के हेड से बरामद हुआ।

गौरतलब है कि गुरुग्राम के बस अड्डे के निकट सिटी प्वायंट होटल में स्थानीय बलदेव नगर निवासी दिव्या पाहुजा (27) की हत्या करके उसके शव को ठिकाने लगा दिया गया था। होटल से शव को कुछ देरी पर ले जाकर बीएमडब्ल्यूए कार में शिफ्ट किया गया। दिव्या पाहुजा की हत्या का उसकी बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस केस में हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अभिजीत सहित हेमराज व ओमप्रकाश को तो पहले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में नजफगढ़ की रहने वाली मेघा नामक युवती को भी गिरफ्तार किया गया। शव को ठिकाने लगाने के लिए गए आरोपी बलराज गिल व रवि बंगा फरार थे। बलराज गिल मोहाली और रवि बंगा हिसार के मॉडल टाउन का रहने वाला है। बलराज गिल कई वर्षों से अभिजीत के साथ ही उसके दिल्ली स्थित साउथ एक्सटेंशन वाले घर में रह रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story