सोनीपत : बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में युवक की हत्या
सोनीपत, 12 फरवरी (हि.स.)। गन्नौर इलाके में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव के प्राइवेट पार्ट समेत गर्दन व शरीर के अन्य अंगों पर घाव के निशान मिले हैं। बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने शव की जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी की तहसील मितौली गांव सरहेना निवासी प्रदीप (21) गन्नौर के गांव बड़ी में किराये पर रहता था। वह पानीपत के समालखा में काम करता था। रविवार देर रात खाना खाने के बाद प्रदीप घूमने निकला था लेकिन फिर वह नहीं लौटा। सोमवार सुबह उसका शव बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास एक खाली जमीन पर पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। प्रदीप की गर्दन और प्राइवेट पार्ट के अलावा शरीर के विभिन्न हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र //सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।