सोनीपत में प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा
सोनीपत, 17 जून (हि. स.)। सोनीपत में एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों ने प्रेम विवाह के उससे किसी भी प्रकार का संबंध रखने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सोनीपत के मल्हामाजरा निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई रवि ने 2016 में घर से भागकर मोनिका से शादी की थी। शादी के बाद, दोनों हिसार में किराये के मकान में रह रहे थे और उनके दो बच्चे हैं। करीब दो सप्ताह पहले ही वे अपने गांव बैंयापुर खुर्द लौटे थे। राजेश ने बताया कि रविवार की रात को रवि और मोनिका में काफी झगड़ा हुआ। आवेश में आकर रवि ने मोनिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। राजेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मौके पर जाकर मोनिका का शव बैड पर मिला।
थाना सदर सोनीपत के एएसआई मनोज कुमार के अनुसार, पुलिस को गांव में महिला की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू की। रवि फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मृतका मोनिका के भाई सोमबीर को घटना की सूचना दी गई, लेकिन परिजनों ने आने से मना कर दिया। उनका कहना था कि मोनिका ने लव मैरिज कर समाज में उनकी नाक कटवाई थी, इसलिए वे उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहते। पुलिस ने राजेश कुमार की शिकायत पर रवि के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। आरोपी रवि की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।