सोनीपत: नर्सिंग ऑफिसर की गला दबाकर हत्या, पति पर हत्या का आरोप
-मृतका निशा की मां संतरा देवी ने अपने दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है
-3 साल से अपने पति से अलग होकर अपने 10 साल के बेटे के साथ सोनीपत में रह रही थी
सोनीपत, 14 फरवरी (हि.स.)। सोनीपत में सारंग रोड स्थित रेलवे पार्क में नर्सिंग ऑफिसर का शव मिला है। मृतका की मां ने अपने दामाद गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर जीआरपी सोनीपत थाना टीम ने शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
सोनीपत में सारंग रोड के साथ बने रेलवे पार्क में एक नर्सिंग ऑफिसर का शव बुधवार को मिला। उसकी पहचान 35 वर्षीय निशा के रूप में हुई है। मृतक निशा की मां संतरा देवी ने जीआरपी पुलिस को बताया कि निशा अपने पति भानु के साथ मतभेद होने के कारण 3 साल से अलग रह रही थी। उसके साथ उसका 10 साल का लड़का भी उसके साथ रहता था। निशा की मां संतरा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री निशा उसके साथ चिंतपूर्णी कॉलोनी सोनीपत में रहती थी। वह शाहदरा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक में बतौर नर्सिंग ऑफिसर कार्य करती थी। बुधवार की सुबह 5:30 बजे घर से दिल्ली जाने के लिए निकली थी। लेकिन उसके बाद उसका मृत शरीर रेलवे पार्क में मिला।
संतरा देवी ने जीआरपी दी शिकायत में बताया कि उसका दामाद मंगलवार को उनके यहां पर मिलने के लिए आया था। आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर जीआरपी सोनीपत के थाना प्रभारी महावीर तोमर अपनी टीम के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लिया और सिविल अस्पताल सोनीपत में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।