सोनीपत : घर में घुसकर मां के सामने युवक को मारा चाकू, मौत

सोनीपत : घर में घुसकर मां के सामने युवक को मारा चाकू, मौत
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत : घर में घुसकर मां के सामने युवक को मारा चाकू, मौत


सोनीपत : घर में घुसकर मां के सामने युवक को मारा चाकू, मौत


सोनीपत, 12 अप्रैल (हि.स.)। एक सिम कार्ड को लेकर पड़ोसी युवक ने शुक्रवार को दिनदहाड़े घर में घुस कर मां के सामने ही उसके बेटे की चाकू से गोद कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला सोनीपत के शहर गन्नौर के खेड़ी रोड गांधी नगर में रहने वाले रोहित (23) पानीपत में क्रेन पर ड्राइवर का काम करता था। बुधवार को वह अपने घर पर आया था। मृतक के परिजन ने बताया रोहित की आईडी पर मोबाइल की एक सिम उसका भतीजा चला रहा था। कुछ दिन पूर्व किसी बहाने से उसके पड़ोसी मोनू ने उससे सिम ले लिया। रोहित के घर आने पर सिम की जानकारी हुई। शुक्रवार सुबह रोहित ने मोनू को फोन कर सिम कार्ड लौटाने के लिए कहा था। इस दौरान फोन पर ही दोनों के बीच बहस हुई। परिजन ने बताया कि मोनू ने रोहित के साथ अभद्रभाषा में बात की और देख लेने की धमकी दी। उस समय रोहित घर पर था, उसी समय मोनू चाकू लेकर उसके घर में घुस आया। रोहित की मां भी घर पर ही थी। रोहित व मोनू में झगड़ा होने लगा और तभी मोनू ने रोहित पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे रोहित घायल हो गया। इसके बाद मोनू मौके से भाग गया। परिवार के सदस्य घायल रोहित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर के लिए रेफर कर दिया। जब परिजन रोहित को खानपुर लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर गन्नौर के एसीपी गोरखपाल राणा भी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे गए। एसपी राणा ने वारदात को लेकर परिजनों से जानकारी ली। एसीपी राणा ने बताया कि हत्यारोपित मोनू फरार है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। विवाद का कारण सिम कार्ड बताया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र//सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story