पानीपत: बंद कमरे में मिली युवक की गर्दन काटी लाश
पानीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। यहां रविवार देर शाम को एक मकान में युवक की गर्दन कटी हुई लाश मिली। घटना की सूचना मृतक की पत्नी ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। ओर जांच शुरू कर दी। पुलिस और एफएसएल की जांच में ये हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। क्योंकि युवक की गर्दन की हड्डी तक कटी थी और उसके सिर पर भी गहरे वार के निशान मिले। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुनील के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उसके परिवार और पत्नी से पूछताछ की जा रही है।
मृतक सुनील के भाई अमन ने साेमवार काे बताया कि सुनील दिहाड़ी मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था। वह अपनी पत्नी और बच्चों से अलग सैनी कॉलोनी में एक मकान में रहता था। रविवार को उसकी पत्नी चर्च गई हुई थी और बच्चे ननिहाल गए थे। दोपहर बाद जब पत्नी उससे मिलने घर पहुंची, तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो एक बच्चे को रोशनदान के रास्ते भीतर भेजा गया। दरवाजा खुलने पर अंदर का नजारा देख तो सुनील की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और पास ही एक खून से सनी दरात रखी थी। अमन ने बताया कि सुनील का न ही किसी के साथ कोई झगड़ा था और न ही उस पर किसी तरह का कर्ज था। इसके अलावा पति-पत्नी के बीच कोई विवाद भी नहीं था। वह शराब पीने का आदी था। उम्मीद है कि उसने नशे की हालत में ही ये कदम उठाया है। एफएसएल टीम प्रभारी डॉ. नीलम आर्य ने बताया कि मृतक के शरीर पर वार बेहद क्रूरता से किए गए थे, सुनील की गर्दन पर इस कदर चोट थी कि गर्दन की हड्डी तक कट गई थी। इसके अलावा, उसके सिर के बीचों-बीच भी गहरा घाव था। इतनी गंभीर चोटें खुद से मारना सामान्यतः संभव नहीं माना जाता, इसी कारण पुलिस इसे हत्या के एंगल से देख रही है। तथा मौके पर कपड़े भी बिखरे हुए मिले हैं। बिजली का बोर्ड भी टूटा हुआ था। कुछ सामान भी गिरा हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

