मानेसर में ईंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या

WhatsApp Channel Join Now


गुरुग्राम, 18 मार्च (हि.स.)। गांव हयातपुर में मंगलवार को बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने 45 वर्षीय व्यापारी को उसके कार्यालय में घुसकर गोलियों से भून डाला। गोलीबारी में व्यापारी के साथ कार्यालय में बैठे दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। पूरी वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। पुलिस को हत्या के पीछे व्यापारिक रंजिश नजर आ रही है। सेक्टर 10 थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मृतक व्यापारी की पहचान गांव हयातपुर निवासी बलजीत यादव के रूप में हुई है। उसका झज्जर जिले में ईंट भट्ठा और शराब का ठेका था।

मंगलवार शाम को हयातपुर गांव में एक व्यापारी के कार्यालय में दो शूटर बाइक पर पहुंचे। उस समय बलजीत अपने कार्यालय में चार अन्य व्यक्तियों के साथ बैठा था। दोनों हमलावर उसके कार्यालय में घुसे और उन्होंने किसी को बुलाया। उसके तुरंत बाद गोलियां चला दीं। इसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। फायरिंग में बलजीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि रविंदर और राम भी गोली लगने से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि जिला झज्जर में शराब का ठेका लेने को लेकर यह विवाद हुआ और गोलीकांड किया गया। मृतक का हयातपुर में क्रेन सर्विस का कारोबार भी था। कुछ दिन पहले मृतक का पोता भी छत से गिरकर घायल हो गया था, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बलजीत नियमित रूप से अपने पोते के साथ अस्पताल में रहता था। मंगलवार को ही अपने दफ्तर आया था, तभी यह घटना घटी।

डीसीपी पश्चिम करण गोयल ने मंगलवार देर रात बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story