जींद के उचाना में महिला ने जेठ को चाकू से गोदकर मारा

जींद के उचाना में महिला ने जेठ को चाकू से गोदकर मारा
WhatsApp Channel Join Now
जींद के उचाना में महिला ने जेठ को चाकू से गोदकर मारा


आरोपी महिला घटना के बाद हुई फरार

जींद, 30 मई (हि.स.)। उचाना शहर के कान्हा सेवा सदन के साथ लगती कालोनी में रिश्ते में लगने वाले जेठ की महिला ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित कुसुम मौके से फरार हो गई। पुलिस ने मृतक धर्मबीर की बहन सोनिया की शिकायत पर कुसुम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनिया ने बताया कि हर रोज की तरह परिवार के सदस्य मकान में सो रहे थे। बुधवार रात को अचानक ऊंची-ऊंची आवाज आईं, तो उनकी नींद खुल गई। नीचे आकर देखा तो उसकी भाभी उसके भाई पर चाकू से वार कर रही थी। भाई चाकू लगने से नीचे गिर गया तो कुसुम ने उसके सिर पर ईंट मार दी। घटना के बाद वहां से उसकी भाभी फरार हो गई। आस-पड़ोस के लोगों को आवाज देकर बुलाया और पुलिस चौकी में जाकर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। उसका भाई दिहाड़ी का काम करता था व अविवाहित था।

उचाना चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि उचाना मंडी के कान्हा सेवा सदन के पास रहने वाली सोनिया ने सूचना दी कि उसके भाई की हत्या हुई है। मौके पर जाकर देखा तो धर्मबीर की मौत हो चुकी है। सोनिया की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपी कुसुम को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इनका आपसी झगड़ा रहता था। आपसी झगड़े की वजह से ही हत्या की गई है। सुबह करीब छह बजे पुलिस जानकारी मिलने पर पहुंची तो मकान पर धर्मबीर की मौत हो चुकी थी। मृतक धर्मबीर आरोपी कुसुम का जेठ लगता था। कुसुम के पास दो बच्चे हैं व उसके पति सोनू की मौत पहले ही हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story