सोनीपत: जमानत पर आए हत्यारोपित का मकान में शव मिला

सोनीपत: जमानत पर आए हत्यारोपित का मकान में शव मिला
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जमानत पर आए हत्यारोपित का मकान में शव मिला


-मृतक पर गन्नौर, बड़ी व सिटी थाना में मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने के करीब 11 से अधिक मामले दर्ज

सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। हत्या के मामले में जमानत पर आए आरोपित का शुक्रवार को खंड गन्नौर के गांव लल्हेड़ी कलां के एक बंद मकान में शव बरामद हुआ है। मृतक देवराज उर्फ बुड्ढा तीन महीने पहले जमानत पर आया हुआ था। उसका शव संदिग्ध अवस्था में बंद मकान में मिला। सूचना मिलने पर बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

मृतक देवराज उर्फ बुड्ढा 9 जनवरी से घर से लापता था। मृतक के स्वजन के अनुसार उन्होंने इसकी सूचना पुलिस आयुक्त कार्यालय में दी थी। अब उसका शव उसी के घर के पास बंद पडे़े एक मकान में मिला है। स्वजन ने देवराज की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि देवराज के गले पर निशान भी हैं।

मृतक देवराज उर्फ बुड्ढा आपराधिक किस्म का था। उस पर गन्नौर, बड़ी व सिटी थाना में मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने के करीब 11 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह हत्या के मामले में सजा भी काट रहा था। वह तीन महीने पहले जमानत पर आया था।

बड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतक देवराज उर्फ बुड्ढा के शरीर पर किसी गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया था। फिलहाल पुलिस ने देवराज के शव का पोस्टमार्टम करवा की शव स्वजन को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चला पाएगा। जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story