फतेहाबाद: रतिया नगर पालिका की रिवाइज बजट बैठक चौथी बार भी हुई रद्द
फतेहाबाद, 7 मार्च (हि.स.)। नगर पालिका रतिया का रिवाइज बजट पास करने के लिए गुरुवार को चौथी बार भी बैठक को नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों के न आने के चलते रद्द करना करना पड़ा। बजट बैठक के बाद बुलाई गई विशेष बैठक को भी नगर पालिका सचिव द्वारा स्थगित कर दिया गया। हालांकि, नगर पालिका में नगर पालिका उपाध्यक्ष जोगिंदर नंदा व अन्य 7 पार्षद नगर पालिका कार्यालय में तो पहुंचे, लेकिन उन्होंने मीटिंग हाल में न जाकर पार्षदों के कार्यालय में बैठकर ही नगर पालिका अधिकारियों पर पिछले वर्ष का लेखा जोखा न देने के आरोप लगाए।
वार्ड नंबर 4 की पार्षद वीरपाल कौर और वार्ड 9 के पार्षद धीरज सोनू ने कहा कि उनके वार्ड में डेढ़ लाख के गलियों की रिपेयर के टेंडर लगे थे। अभी तक रिपेयर नहीं हुई्, लेकिन उन टेंडरों का भुगतान कर दिया गया है। पार्षद कांग्रेस अजमेर सिंह ने कहा कि उनके वार्ड में स्ट्रीट लाइट नहीं है, जिसको लेकर वह नगर पालिका सचिव से कई बार मिले हैं, लेकिन उन्हें लाइट नहीं दी जा रही।
नगर पालिका सचिव पंकज जून ने बताया कि नगर पालिका चेयरपर्सन व कुछ पार्षदों के न आने के चलते बैठक का काम पूरा नहीं हो सका, जिसके चलते बैठक को रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लेकर टेंडर लगाए गए हैं, जल्दी उनके वर्क आर्डर जारी कर दिए जाएंगे तथा बिना मुरम्मत कार्य के पेमेंट किए जाने की उन्हें नहीं जानकारी नहीं है। नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर उचित जांच करवाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।