सोनीपत: नगरपालिका गन्नौर ने विकास के बजट पर मुहर लगाई

सोनीपत: नगरपालिका गन्नौर ने विकास के बजट पर मुहर लगाई
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नगरपालिका गन्नौर ने विकास के बजट पर मुहर लगाई


सोनीपत, 16 फरवरी (हि.स.)। गन्नौर की नगरपालिका में शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिना किसी विरोध के बजट पास हो गया। कुल 17 में से 5 पार्षद बैठक में नहीं पहुंच पाए, लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष और 12 पार्षदों की उपस्थिति में कोरम पूरा होने से इस सदन की बजट बैठक सफल हुई।

बजट बैठक की अध्यक्षता नगरपालिका के चेयरमैन अरुण त्यागी ने की इसके अलावा वार्ड 1 के पार्षद सचिन कुमार, वार्ड 2 के पार्षद कृष्ण टांक, वार्ड 3 की पार्षद खुशबू जैन, वार्ड 4 के पार्षद वरूण जैन, वार्ड 5 की पार्षद ममता देवी, वार्ड 7 के पार्षद अंकित त्यागी, वार्ड 8 के पार्षद विकास शर्मा, वार्ड 9 की पार्षद संगीता त्यागी, वार्ड 11 के पार्षद सतबीर शर्मा, वार्ड 12 की पार्षद सोनिया शर्मा, वार्ड 13 के पार्षद राजेश शर्मा, व वार्ड 16 के पार्षद शमशेर सैनी उपस्थित रहे।

नगरपालिका 2024-25 के वित्त वर्ष के लिए अनुमानित 22 करोड 73 लाख 67 हजार 900 रुपये के बजट पर अपनी सहमति जताई। बजट में इस वर्ष अनुमानित 21 करोड 60 लाख 16 हजार 900 रूपये आय का प्रावधान रखा है। जबकि नगरपालिका व शहर के विकास पर 20 करोड 02 लाख 57 हजार रुपये खर्च होने का प्रस्ताव रखा गया है। नपाध्यक्ष त्यागी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पास हुआ हो गया है। आय व व्यय का जो प्रारूप तैयार किया गया उससे शहर के विकास कार्यो में गति आएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story