फतेहाबाद: जोहड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण, महिला अब तंबू में रहने पर मजबूर

WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: जोहड़ की जमीन से हटाया अतिक्रमण, महिला अब तंबू में रहने पर मजबूर


भीम आर्मी के सदस्यों ने नगर पालिका अधिकारियों को चेताया, पीडि़ता की जमीन वापस दो और मकान बनाने के लिए अनुदान

फतेहाबाद, 4 नवम्बर (हि.स.)। जिले के कस्बा भूना में रामलीला ग्राउंड के पीछे वार्ड नंबर 11 में नगर पालिका के अधिकारियों ने एक महिला का बिना नोटिस के दिए घर बुलडोजर से गिरने की भीम आर्मी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। भीम आर्मी के नेताओं ने नगर पालिका प्रशासन को चेताया है कि अगर पीडि़त महिला को मकान के लिए अनुदान नहीं दिया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अजय नहला, जिला प्रभारी कुलदीप बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष गुलशन ग्रोवर और दिनेश बौद्ध ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों ने वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि के इशारे पर एक गरीब महिला का दीपावली पर्व पर घर उजाड़ दिया। महिला अब सर्दी के इस मौसम में एक तंबू के नीचे रहने पर मजबूर हो गई है। उसका पति सुभाष मार्शल दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। पीडि़ता अनीता देवी ने आरोप लगाया है कि वार्ड नंबर 11 के पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार उनके साथ व्यक्तिगत रंजिश रख रहे हैं और अधिकारियों से मिलकर बिना नोटिस दिए उनके घर को तोड़ दिया गया।

पीडि़ता अनीता देवी ने बताया कि उनके घर की जमीन पर रिचार्ज बोर से संबंधित कमरा बनाने के लिए लंबे समय से उन्हें खाली करने के लिए दबाव दिया जा रहा था, जबकि अधिकारियों ने बिना कोई लीगल कार्रवाई किए हुए उनके घर को तहस-नहस कर दिया। भीम आर्मी नेताओं ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर पीडि़ता को न्याय नहीं मिला तो भीम आर्मी नगर पालिका कार्यालय पर पड़ाव डालकर आंदोलन को तेज करेगी।

इस बारे भूना नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार भांभू ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में अनीता नामक महिला ने जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जा करके निर्माण शुरू किया हुआ था, जिसकी उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई थी। इसकी जांच की गई तो निर्माण कार्य गलत था, इसलिए नगर पालिका ने जोहड़ की जमीन से कब्जा हटाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story