कैथल: सफाई कर्मचारियों ने पालिका आयुक्त के कार्यालय पर किया प्रदर्शन

कैथल: सफाई कर्मचारियों ने पालिका आयुक्त के कार्यालय पर किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: सफाई कर्मचारियों ने पालिका आयुक्त के कार्यालय पर किया प्रदर्शन


पालिका आयुक्त ने मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कैथल, 9 जनवरी (हि.स.)। मंगलवार को नगर पालिका कर्मचारी संघ ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर पालिका आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जिला के सभी ब्लॉकों के कच्चे व स्थाई सफाई कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। पालिका आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों से बातचीत कर दो दिन के भीतर डोर टू डोर व पे रोल के कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान गौरव टांक ने कि व प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव विक्की टांक ने किया।

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि अगर 2 दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं की गई तो वह हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण,जिला सचिव रामपाल शर्मा, नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला प्रधान गौरव टांक, जिला सचिव विक्की टाॅक ने कहा की संगठन द्वारा 29 अक्टूबर 2022 में 11 दिनों तक की गई सफल हड़ताल के दवाब मे शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से 3-4 लैटर जारी किये थे।

जिनको लागू करने की मांग को लेकर जिला कमेटी ने पहले 21 फरवरी और उसके बाद 19 अपैल को ज्ञापन दिया था। उसके बाद 7 जून और 5 नवम्बर को संगठन की डीएमसी महोदय से बातचीत हुई। हर बार डीएमसी महोदय ने एक सप्ताह में सभी परिपत्रों को लागू करने का वादा किया था, लेकिन बार-बार की वादाखिलाफी के कारण जिले के सभी ब्लॉकों के सफाई कर्मचारियो मे गहरा रोष है। जिसके कारण कर्मचारियों को बार-बार धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

उनकी स्थानीय निकाय विभाग के पत्र के अनुसार जिले मे सभी पे रोल के कर्मचारियों को पक्का करने, डोर टू डोर के कर्मचारियों को 14500 रु मासिक वेतन देने व ईपीएफ,आईईएसआई जमा करवाने व ईएसआई काडॅ बनाने, हर महीने चार डिटॉल साबुन एक लीटर सरसोऊ का तेल देने,फायर के 1366 अनियमित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा देने, सभी कर्मचारियो को हर महीने की एक तारीख को वेतन का भुगतान करने,बेगार प्रथा पर रोक लगने व सभी तरह के उत्पीड़न पर रोक लगाने की मांगे शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story