रोहतक निगम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 52 फीसदी मतदान

WhatsApp Channel Join Now
रोहतक निगम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 52 फीसदी मतदान


रोहतक निगम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 52 फीसदी मतदान


मेयर व पार्षदों का भागय ईवीएम में हुआ बंद, स्ट्रांग रूम में की कड़ी सुरक्षा में रखी मशीने

खेडी साध, विश्वकर्मा व कलानौर में हुई कहासुनी, खेडी साध में युवक पर हमला

रोहतक, 2 मार्च (हि.स.)। रोहतक नगर निगम चुनाव मामूली कहासुनी के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। खेडी साध, कलानौर व विश्वकर्मा मतदान केन्द्र पर वोट डालने को लेकर विवाद हुआ और मारपीट भी हुई। खेडी साध में एक युवक पर वर्फ फोडने वाले सूए से हमला कर दिया, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया, जबकि विश्वकर्मा मतदान केन्द्र में भाजपा व कांग्रेस के समर्थक आपस में भीड़ गए। रविवार सुबह आठ बजे रोहतक नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह ही मतदाताओं की लम्बी लाइने लगनी शुरू हो गई थी। बुजुर्गो में काफी उत्साह देखने को मिला, जबकि दोपहर बाद मतदान प्रक्रिया धीमी हो गई और शाम छह बजे तक करीब 52 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान गांव खेडी साध में विवाद हो गया और वोट डालने को लेकर हुए झगडे में बलम्बा निवासी कपिल को बर्फ तोडऩे वाले सुए से घायल कर दिया, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया, जबकि विश्वकर्मा स्थित मतदान केन्द्र पर कांग्रेस व भाजपा कार्यकत्र्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ। भारी पुलिस मौके पर पहुंची और तब जाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे। शाम छह बजे मतदान समाप्त होने के बाद सभी सभी केन्द्रों से ईवीएम मशीनों को लाकर जाट संस्थान स्थित स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा के बीच में रखा गया है। शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। साथ ही नगर निगम चुनाव लड़ रहे मेयर व पार्षद प्रतिनिधियों ने भी अपने परिवारों के साथ मतदान कर अपनी अपनी जीत का दावा किया। 12 मार्च को मतगणना होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story