हिसार : समाधान शिविर में जिले से आई 27 शिकायतें, मौके पर 7 का किया समाधान

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : समाधान शिविर में जिले से आई 27 शिकायतें, मौके पर 7 का किया समाधान


हिसार नगर निगम में 17 शिकायतें आई 3 का मौके पर किया समाधान

समाधान शिविर में पांचवे दिन निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने सुनी समस्याएं

हिसार, 28 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर लगाकर समस्याएं सुनने का क्रम जारी है। निगम में सोमवार को जिलेभर से 27 शिकायतें आई, जिनमें से सात का समाधान हो पाया।

नगर निगम के मुख्य सभागार में आयोजित समाधान शिविर के पांचवे दिन निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। समाधान शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ जो कि 11 बजे तक चला। इसमें शहरवासियों ने प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई, तहबाजारी, जन्म-मृत्यु व तकनीकी शाखा से संबंधित शिकायतें दी। निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नगर निगम से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर एक माह तक प्रतिदिन लगाया जाएगा।

निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने बताया कि समाधान शिविर के पांचवे दिन नगर निगम हिसार में 17 शिकायतें व पूरे जिले में 27 शिकायतें आई। इनमें से जिले से मिली 7 शिकायतों का समाधान मौके पर कर दिया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को समाधान करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि अधिकतर शिकायतें प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित हैं। इसके अलावा जन्म-मृत्यु, तकनीकी, सफाई शाखाओं से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं। नगर निगम हिसार में 17 शिकायतें आई जिनमें 3 का मौके पर निपटान किया गया। इसी तरह नगर परिषद हांसी में 7 शिकायतें आई जिनमें से 4 का मौके पर समाधान कर दिया गया, नगरपालिका नारनौंद में 1 शिकायतें आई जिनके समाधान करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के दिशा-निर्देश दिये गए। समाधान शिविर के दौरान उकलाना, बरवाला व आदमपुर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। शेष शिकायत के समाधान के लिए निगमायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने जिले की सभी नगर परिषद, नगरपालिका व नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को जल्द निपटारा करने के आदेश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story