सोनीपत के मुंडलाना में सीएचसी के नए भवनों का शिलान्यास, स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत होंगी
सोनीपत, 06 जनवरी (हि.स.)। बरोदा
हल्के के गांव मुंडलाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवनों का मंगलवार को शिलान्यास
किया गया। कार्यक्रम में बरोदा से भाजपा प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
प्रदीप सांगवान ने शिलान्यास करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की जनहितैषी स्वास्थ्य
नीतियों के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा ढांचे को लगातार सशक्त किया जा रहा
है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नए भवनों का निर्माण 52 लाख
रुपये की लागत से किया जाएगा और कार्य चार माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है।
प्रदीप
सांगवान ने कहा कि नए भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर उपचार, जांच और प्राथमिक
स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों की ओर
भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने
के लिए बजट में पर्याप्त प्रावधान किए हैं और बरोदा में विकास कार्यों के लिए
अनुदान की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने
उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं
और स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य
विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

