सेलिब्रिटी को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में जांच के लिए फतेहाबाद पहुंची मुम्बई पुलिस टीम

सेलिब्रिटी को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में जांच के लिए फतेहाबाद पहुंची मुम्बई पुलिस टीम
WhatsApp Channel Join Now
सेलिब्रिटी को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में जांच के लिए फतेहाबाद पहुंची मुम्बई पुलिस टीम


फतेहाबाद, 12 मई (हि.स.)। मुम्बई पुलिस की एक टीम ने शनिवार देर रात को जिले के गांव भिरड़ाना में दबिश दी। पुलिस टीम का कहना था कि वह एक सेलिब्रिटी को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में जांच के लिए यहां आई है। मुम्बई पुलिस टीम ने गांव भिरड़ाना के बाजार में मोबाइल दुकानदारों से पूछताछ की और रात को ही वापस लौट गई। भिरड़ाना में मुम्बई पुलिस की दबिश को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाहें है।

मिली जानकारी के अनुसार मुम्बई पुलिस की 5 सदस्यीय टीम देर रात भिरडाना पहुंची और मोबाइल विक्रेताओं से संपर्क किया। बताया गया है कि टीम द्वारा मोबाइल विक्रेताओं से किसी सिम को लेकर पूछताछ की गई और रिकॉर्ड आदि भी मांगा गया। पूछताछ के बाद टीम यहां से रवाना हो गई। यह बात भी सामने आ रही है कि पुलिस ने यहां पर हरपाल नाम के किसी व्यक्ति के बारे में भी पूछताछ की लेकिन वह गांव में नहीं मिला। मुम्बई पुलिस की जिले में दबिश को लेकर फतेहाबाद के सदर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह का कहना है कि सलमान खान केस की कोई जानकारी नहीं है। चुनावी समय पर बेल जंपरों को काबू करने के लिए टीमें आई हुई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जा रही हैं। इसी सिलसिले में एक बेल जंपर को पकडऩे पुलिस भिरडाना आई थी। मुंबई से आए क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत से बात की गई तो उन्होंने भी सलमान खान मामले से इनकार किया और कहा कि किसी सेलिब्रिटी को अश्लील वीडियो भेजे जाने के मामले में यहां पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई थी। बाकी ज्यादा जानकारी वे नहीं दे सकते।

पहले भी चर्चाओं में रह चुका है गांव भिरड़ाना

बता दें कि इससे पहले सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में भिरडाना गांव का कनेक्शन सामने आया था। मूसेवाला हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भिरडाना के पवन द्वारा शूटर्स को उपलब्ध करवाने की बात सामने आई थी। इस मामले में पवन और उसका सहयोगी नसीब अभी पंजाब की जेल में बंद है। मूसेवाला हत्याकांड में जांच के दौरान सामने आया था कि पवन द्वारा नसीब की मार्फत राजस्थान के रावतसर से बोलेरो गाड़ी मंगवाई गई और उसे फतेहाबाद में शूटर्स को हैंडऑवर कर दी थी। हालांकि तब बताया गया था कि पवन को यह नहीं पता था कि गाड़ी किस कार्य के लिए प्रयोग की जानी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story