हिसार आसपास के प्रदेशों के लिए भी मेडिकल हब: नरसी राम बिश्नोई

हिसार आसपास के प्रदेशों के लिए भी मेडिकल हब: नरसी राम बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार आसपास के प्रदेशों के लिए भी मेडिकल हब: नरसी राम बिश्नोई


विश्व्वविद्यालय ने सेंट्रल मेडिकल सेंटर, मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल ने किया एमओयू

हिसार, 21 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने प्रोग्रेसिव मेडिकल केयर एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड हिसार की इकाई सेंट्रल मेडिकल सेंटर, मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल (सीएमसी) के साथ मंगलवार को मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टेडिंग (एमओयू) किया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को कहा कि हिसार केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि आसपास के प्रदेशों के लिए भी मेडिकल हब है। हिसार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में अन्य राज्यों व शहरों से रोगी इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में यहां के हस्पतालों में प्रशिक्षित स्टाफ की जरूरतें लगातार बनी रहती हैं। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में इस वर्ष बीएससी नर्सिंग, बीएससी लैबोरेट्री, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नॉलाजी, जीएनएम तथा एएनएम नए कोर्स आरंभ किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस तथा मनोविज्ञान विभागों में भी चिकित्सा से संबंधित कोर्स विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोधार्थी तथा शिक्षक सीएमसी की विशेषज्ञता तथा संसाधनों का लाभ ले सकेंगे। इससे विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों का चिकित्सीय कौशल बढ़ेगा। विद्यार्थी सीएमसी में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कर सकेंगे।

डा. रंजू पोपली ने भी इस एमओयू को दोनों संस्थानों के लिए अत्यंत लाभदायक बताया तथा कहा कि गुजविप्रौवि के साथ एमओयू सीएमसी के लिए भी गौरव की बात है। इस एमओयू से दोनों संस्थानों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक नए युग की शुरूआत होगी। गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व सीएमसी की ओर से निदेशक डा. रंजू पोपली ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

विश्वविद्यालय में ये हैं चिकित्सा से संबंधित कोर्स

प्रो. नमिता सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में चिकित्सा विज्ञान से संबंधित क्लीनीकल साइकोलॉजी, बीएससी नर्सिंग, बी.वोक. पेशेंट केयर मैनेजमैंट, बी.वोक. क्रिटीकल केयर मैनेजमैंट, बी.वोक. पारा मेडिकल एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन, इंटीग्रेटिड बीएससी ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च-एमएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नॉलोजी, बैचलर इन मेडिकल लैबोरट्री टेक्नीशियन, बैचलर इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नालॉजी, जीएनएम तथा एएनएम के अतिरिक्त इंटीग्रेटिड बीएससी ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च-योगा साइंस एंड थैरेपी, एमबीए इन हेल्थ केयर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आरसीआई तथा डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड काउंसलिंग आदि कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इस एमओयू से इन कोर्सों के विद्यार्थियों को लाभ होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story