सोनीपत: सर्कल कबड्डी महाकुंभ में बहु अकबरपुर टीम रही विजेता
सोनीपत, 26 फरवरी (हि.स.)। गन्नौर के गांव शेखपुरा में सोमवार को सर्कल कबड्डी महाकुंभ का फाइनल मुकाबला बहु अकबरपुर व फरमाणा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बहु अकबर की टीम ने फरमाणा को हरा कर ट्राफी जीत ली। देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक देवेंद्र कादियान बतौर मुख्यातिथि विजेता टीम को सम्मानित किया। आयोजकों व ग्रामीणों ने देवेंद्र कादियान को पगड़ी पहनाई। विशिष्ट अतिथि आईआरएस अंकुर रापड़िया व ज्वाइंट कमिश्नर फरीदाबाद ओमप्रकाश नरवाल रहे।
मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने विजेता बहु अकबरपुर की टीम को 71 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरे स्थान पर रही फरमाणा की टीम को 51 हजार रुपये और तीसरे नंबर पर रही। मोरखी व शाहपुर की टीम को 31 हजार रुपये का बतौर पुरस्कार दिए गए।
बेस्ट रेडर दीनू जवारा व बेस्ट कैचर रोकी बहु-अकबरपुर को 21-21 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया। कादियान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के खेलों का आयोजन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। वहीं युवा खेलों के जरिए अपना भविष्य बना सकते हैं। आयोजकों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। ग्राम पंचायत शेखपुरा के सरपंच कर्मबीर, विजयपाल, गुल्लू रापड़िया, नरेंद्र यादव, दलबीर सिंह, अनुपम रापड़िया आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।