यमुनानगर: मुकेश गर्ग बने हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य

यमुनानगर: मुकेश गर्ग बने हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: मुकेश गर्ग बने हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के सदस्य












यमुनानगर, 30 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ समाज सेवी मुकेश गर्ग को हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेट्री कमीशन का सदस्य बनाए जाने पर जन कल्याण समिति प्रतापनगर ने मंगलवार को उन्हें सम्मानित किया।

समिति चेयरमैन संदीप गुप्ता ने कहा कि मुकेश गर्ग को हरियाणा सरकार द्वारा कमीशन का सदस्य बनाया जाना प्रताप नगर क्षेत्र के साथ-साथ पूरे यमुनानगर जिले के लिए गर्व और हर्ष का पल है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रवीण अग्रवाल, गौ सेवा आयोग सदस्य विजय सिंगला, डॉ. मेहर चंद सैनी, सुमेर वालिया, विकास वलिया, अमित रावल और अंकुश वलिया ने भी मुकेश गर्ग को बधाई दी। इस मौके मुकेश गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दी गयी इस जिम्मेदारी का वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। उन्होंने संस्था सदस्यों का हृदय से धन्यवाद किया और भविष्य में समिति को अपनी ओर से हर सम्भव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर समिति प्रधान राजेश कश्यप, प्रबंधक मधुकर चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story