झज्जर: शौर्य दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पंहुचेंगे मराठा सरदार मोहनजी राव के वंशज

झज्जर: शौर्य दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पंहुचेंगे मराठा सरदार मोहनजी राव के वंशज
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: शौर्य दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पंहुचेंगे मराठा सरदार मोहनजी राव के वंशज


-दादा मोहनजी राव की कसार में होगा मराठा क्षत्रिय सेना की शौर्य यात्रा का स्वागत

-पानीपत के लिए काफिले के रूप में प्रस्थान करेगा मुदगल चेतना परिवार

झज्जर, 12 जनवरी (हि.स.)। पानीपत के तीसरे युद्ध में शहीद हुए हजारों मराठा योद्धाओं की शहादत को नमन करने के लिए पानीपत के काला आम में 14 जनवरी को आयोजित हो रहे शौर्य दिवस पर इस बार वीर मराठा सरदार दादा मोहनजी राव की स्थली गांव कसार से काफी संख्या में उनके वंशज शिरकत करेंगे। शौर्य दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद से चली मराठा क्षत्रिय सेना का दो दिवसीय पड़ाव भी इस बार श्री गायत्री शक्तिपीठ कसार मे रहेगा।

शौर्य दिवस समारोह में शामिल होने के लिए हैदराबाद से जुलूस के रूप में निकली मराठा क्षत्रिय यात्रा शुक्रवार देर रात पानीपत की तीसरी लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले वीर मराठा सरदार दादा मोहनजी राव की कसार पहुंच रही है, यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए कसार के पूर्व सरपंच राहुल देव मुदगल एडवोकेट ने बताया कि क्षत्रिय सेना फाउंडेशन के अध्यक्ष मराठा गोविंद भीसे के नेतृत्व में विभिन्न प्रदेशों के मराठा बंधु मोहनजी राव की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके सामूहिक रूप से कसार से पानीपत की ओर प्रस्थान करेंगे।

मराठा सरदार मोहनजी राव के वंशजों के संगठन मुदगल चेतना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज मुदगल ने बताया कि उनके संगठन से जुड़े विभिन्न प्रदेशों के मुदगल बंधु पहले मोहनजी राव की स्थली कसार में अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देकर पानीपत के लिए काफिले के रूप में प्रस्थान करेंगे। प्रस्थान से पूर्व श्री गायत्री शक्तिपीठ में सभा आयोजित करके भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story