सिरसा-ऐलनाबाद-रावतसर मार्ग को फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग
सिरसा, 23 दिसंबर (हि.स.)। सिरसा-ऐलनाबाद-रावतसर मार्ग को चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर भारतमाला परियोजना में शामिल करने की क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर ठोस पहल की है। सैलजा ने इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने का आग्रह किया है।
सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार को मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि यह मार्ग हरियाणा के सिरसा जिले को राजस्थान के रावतसर से जोड़ता है और दोनों राज्यों के आर्थिक, सामाजिक एवं व्यापारिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में यह सड़क दो राज्यों के बीच संपर्क का एक प्रमुख साधन है, जिसे उन्नत किए जाने की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही है। सिरसा से ऐलनाबाद होते हुए रावतसर तक का यह मार्ग केवल स्थानीय आवागमन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हरियाणा, राजस्थान तथा पश्चिम भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों विशेषकर गुजरात के साथ एक वैकल्पिक और सुगम संपर्क मार्ग की भूमिका भी निभा सकता है। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा। कुमारी सैलजा के अनुसार, यदि इस मार्ग को चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित किया जाता है तो किसानों, व्यापारियों और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। कृषि उत्पादों और औद्योगिक सामान के परिवहन में तेजी आएगी, परिवहन लागत में कमी होगी और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
सैलजा ने कहा कि यह परियोजना भारतमाला कार्यक्रम के उद्देश्यों बेहतर कनेक्टिविटी, लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार और रोजगार सृजन को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी। क्षेत्र में उद्योगों के विकास और नए रोजगार अवसरों के सृजन की भी व्यापक संभावनाएं बनेंगी। यह क्षेत्र कपास, गेहूं, सरसों एवं अन्य कृषि उत्पादों के लिए जाना जाता है, परंतु उपयुक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के अभाव में किसानों एवं व्यापारियों को भारी परिवहन लागत एवं समय की हानि उठानी पड़ती है। सिरसा-ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के विकसित होने से कृषि-लॉजिस्टिक्स, खाद्य-प्रसंस्करण, वेयरहाउसिंग तथा एमएसएमई गतिविधियों को उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

