सोनीपत: सांसद ने जनसंवाद कार्यक्रम मेंपांच गांवाें की समस्याओं का किया समाधान
सोनीपत, 5 नवंबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक के जनसंवाद कार्यक्रम रविवार को राई विधानसभा के गांव जाटी कलां, सेरसा, खटकड़, मनौली तथा जाखौली पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान किया। गांव खटकड़ में आंगनवाड़ी केन्द्र का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शहरी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र का विकास कर रही है। देश के सभी अंत्योदय परिवार को शत-प्रतिशत सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विकास को तेजी देने के लिए केन्द्र सरकार इंफ्रास्ट्रक्र्चर को गति दी जा रही है। आयुष्मान भारत व चिरायु योजना से गरीब व्यक्ति अच्छे अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं। गांव जांटी कलां में सरपंच ने भैरा बाकीपुर के पुल से लेकर प्याऊ मनियारी जीटी रोड़ तक ड्रेन नंबर-8 के दोनों किनारों पर बने रास्तों को पक्का करवाने, खेतों में आपूर्ति करवाने, ताजपुर व दहीसरा रोड़ की मरम्मत करवाने तथा विकसित हुई कालोनी में मूलभूत सुविधाएं पूरी करवाने की मांग रखी। सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत अस्टीमेट बनाकर कार्य को शुरू करवाएं।
गांव सेरसा, खटकड़, मनौली तथा जाखौली के लोगों ने गलियों का पक्का करवाने, पेयजल की व्यवस्था को दुरूस्त करवाने, तालाबों का सौंदर्यकरण करवाने, पेंशन, परिवार पहचान पत्र, पीले राशन कार्ड चौपालों की मरम्मत करवाने, गंदे पानी की निकासी की समस्या का निदान करवाने, खेतों के रास्तों को पक्का करवाने की मांग रखी की मांग रखी सांसद ने समाधन करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एसडीएम अमित कुमार, नायब तहसीलदार राई अंकित, बीडीपीओ जितेन्द्र चौहान, सभी गांवों के सरपंच उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।