सिरसा: सांसद कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को भेजा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: सांसद कुमारी सैलजा ने रेल मंत्री को भेजा पत्र


सिरसा, 21 अप्रैल (हि.स.)। सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र सिरसा और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रेलवे मुद्दों को शीघ्र सुलझाने का अनुरोध किया है।

सैलजा ने सोमवार को भेज पत्र में सिरसा और कालांवाली रेलवे स्टेशनों के सुधार, साथ ही बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस के समय में बदलाव सहित विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। सिरसा रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक अहमियत को रेखांकित करते हुए सैलजा ने कहा कि स्टेशन पर पर्याप्त रेलवे भूमि उपलब्ध है, जहां पूर्व में लोको शेड और पानी की टंकी जैसी सुविधाएं रही हैं। स्थानीय लोग लंबे समय से वाशिंग लाइन की मांग कर रहे हैं, जिससे अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सके और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इसके अलावा, कालांवाली रेलवे स्टेशन के संदर्भ में सांसद ने स्टेशन के सामने बनाई गई रेलवे दीवार के कारण टाउन मार्केट, गुरुद्वारा और आसपास के घरों तक पहुंचने के रास्ते बंद होने की समस्या को उठाया है। उन्होंने दीवार में रास्ता खोलने की मांग की है ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके। सांसद ने बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस के समय में बदलाव का मुद्दा भी उठाया है, जिसमें ट्रेन का समय सुबह 7:40 से बदलकर 5:40 कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों और कामकाजी लोगों को कठिनाई हो रही है। सैलजा ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि ट्रेन का समय पूर्ववत किया जाए। साथ ही, बुर्जभंगू और भंगू गांवों को एनएच-9 से जोडऩे वाली सडक़ पर अंडर ब्रिज की निर्माण की आवश्यकता को भी सांसद ने उजागर किया। उन्होंने कहा कि अंडर ब्रिज के अभाव में लोग आठ किलोमीटर का अतिरिक्त मार्ग अपनाने को मजबूर हैं। इसका निर्माण क्षेत्रवासियों को काफी राहत देगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story