सिरसा: काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सांसद सैलजा ने चेताया

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सांसद सैलजा ने चेताया


सिरसा, 4 नवंबर (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार को यहां पंचायत भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कार्य में लापरवाही बरते जाने पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए, बैठक में पूरी तरह से अपडेट होकर आए और विकास कार्यो की स्थिति क्या है, काम क्यों रोका गया, क्यों देरी हो रही है के जवाब के साथ आए।

उन्होंने बैठक का एजेंडा देरी से पहुंचने के लिए उपायुक्त से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी इस कार्य को देखता है उसे हिदायत दी जाए कि आगे से ऐसा न किया जाए। एजेंडा और एक्शन टेकन रिपोर्ट देखकर ही बैठक की कार्यवाही निर्भर होती है। बैठक के शुरुआत में सांसद सैलजा ने उपायुक्त से शिकायत भरे लहजे में कहा कि बैठक से एक दो दिन पहले ही एजेंडा और एटीआर पहुंचाई गई है, कम से कम एक सप्ताह पूर्व इन्हें पहुंचाया जाए क्योंकि बैठक की कार्यवाही इसी पर निर्भर होती है। बैठक में रेलवे विभाग से जुड़े कार्यो की समीक्षा की गई। सांसद ने रेलवे अधिकारी से पूछा कि सिरसा में एक आरओबी और दो यूआरबी बनने हैं, इन पर कब तक काम शुरू होगा और काम कब संपन्न होगा, जब एक साल पहले टेंडर जारी हो गए थे तो निर्माण में किस कारण से देरी हो रही है। कंगनपुर फाटक और गांव बाजेकां में अंडर ब्रिज की स्थिति क्या है कब तक बनने है। सिरसा में अमृत भारत योजना के तहत फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है।

16 अप्रैल को हुई पहली मीटिंग में कहा गया कि 31 जुलाई तक काम पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद तीन जुलाई को हुई मीटिंग में कहा गया कि 31 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा और चार नवंबर को होने वाली मीटिंग के एजेंडे में कहा गया है कि निर्माण कार्य 30 जून 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर विभाग गंभीर नहीं है और तारीख पर तारीख देकर काम को आगे सरकाया जा रहा है। इस पर रेलवे अधिकारी ने कहा कि आरओबी और आरयूबी का काम शुरू हो चुका है। कुछ तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए विभाग को लिखा गया है।

सांसद सैलजा ने स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर कहा कि जल निकासी को लेकर सिरसा नगर में अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन डाली जा रही है, इस पाइप लाइन को डालने के लिए नगर में सडक़ और गलियों को तोड़ा गया, पाइप लाइन डालने के बाद सडक़ों और गलियों की मरम्मत तक नहीं कराई गई जिससे हादसे हो रहे है। साथ ही घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस पर संबधित विभाग के अधिकारी ने कहा कि सडक़ों और गलियों की मरम्मत का कार्य जारी है। बैठक में डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story