फतेहाबाद: मुख्यमंत्री की दौड़ में और कोई भी है: कुमारी शैलजा
-सांसद ने कहा : लोकतंत्र की ताकत तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर देती है
फतेहाबाद, 13 जून (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का पड़ाव पार कर दिया है अभी हरियाणा में अगला पड़ाव पार और करना है। सब मिल-जुलकर रहें।प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जो कल तक किसी को अपने पास में खड़ा तक नहीं होने देते थे, आज वो दूसरे लोगों का हाथ पकडक़र चल रहे हैं। उन्हें गले लगा रहे है, यहीं लोकतंत्र हैं। यहीं लोकतंत्र की ताकत है जो अच्छे-अच्छे तानाशाह का अहम और वहम दोनों दूर कर देती है।
गुरुवार को कुमारी सैलजा टोहाना में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंची थी। यहां पहुंचे पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह ठरवी, स्वास्तिक एनजीओ के अध्यक्ष अनिल ज्याणी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और जीत की बधाई दी। इस अवसर पर टोहाना के पूर्व विधायक निशान सिंह, हांसी के पूर्व विधायक अतर सिंह सैनी व सर्व खाप पंचायत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूबे सिंह समैण, समैण के सरपंच रणबीर सिंह गिल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरपाल सिंह बुडानिया, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला प्रधान रणधीर सिंह, कृष्ण नांगली आदि मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए सैलजा ने कहा कि हरियाणा में अब दूसरा पड़ाव है यानि तीन माह बाद विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री की दावेदारी करता है तो उसे यह सोचना चाहिए कि इस दौड़ में कोई और भी शामिल हैं। उधर कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि वे ही नहीं पूरा हरियाणा सैलजा को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहता है।
उन्होंने कहा कि सारे काम प्राथमिकता से होंगे, मिल बैठकर काम करेंगे, कमेटियां बनाई जाएंगी, हर कमेटी अपना अपना काम करेगी ताकि लोगों को किसी भी परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी डटकर सेवा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक में कार्यकर्ता सबसे अहम कड़ी होता है, कार्यकर्ता ही नेता बनाता है, हम सबको मिल-जुलकर रहना है काम करना है हमारी यहीं ताकत और जनता का आशीर्वाद झूठ पर टिकी भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।