सिरसा:एकजुट होकर संविधान को बचाने के लिए आगे आएं: सैलजा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा:एकजुट होकर संविधान को बचाने के लिए आगे आएं: सैलजा


सिरसा, 14 अप्रैल (हि.स.)। सांसद कुमारी सैलजा ने सोमवार को डॉ. अंबेडकर जयंती पर सिरसा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सैलजा ने कहा कि आज बाबा साहेब द्वारा रचित संविधान को बचाना है क्योंकि संविधान सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा। सैलजा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान, समानता, न्याय और स्वाभिमान का मार्ग दिखाया। संविधान में हर नागरिक को बराबरी, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय का अधिकार सुनिश्चित किया। डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, वे एक समाज सुधारक, आर्थिक विशेषज्ञ, लेखक और नारी सम्मान के प्रबल पक्षधर भी थे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि आज हम सबको मिलकर संविधान को बचाना है, अगर संविधान सुरक्षित है तो समाज सुरक्षित हे, देश सुरक्षित है, देश के लोग सुरक्षित है उनके अधिकार सुरक्षित है। हम सभी को मिलकर 36 बिरादरी, समाज, देश और वंचित वर्ग के लिए काम करना होगा, देश के भाइचारे को बचाना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story