सिरसा: गरीबों को मिले अधिकार छीन रही है सरकार: सैलजा

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: गरीबों को मिले अधिकार छीन रही है सरकार: सैलजा


सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस शासनकाल में गरीबों को मिले संवैधानिक और कानूनी अधिकारों को एक-एक कर खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का केवल नाम नहीं बदला गया है, बल्कि उसकी आत्मा विशेषकर महात्मा गांधी की आत्मा को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। सैलजा शनिवार को सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

सांसद सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार के मनरेगा विरोधी फैसलों के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन कर रही है। इसी क्रम में 11 जनवरी को हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि जिस-जिस प्रदेश में चुनाव होते हैं, वहां स्वतंत्र एजेंसियां जैसे ईडी और सीबीआई अचानक सक्रिय हो जाती हैं। लोगों के खातों में पैसे डाले जाते हैं और चुनाव खत्म होते ही सब कुछ भुला दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को कमजोर किया जा रहा है, मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है और किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है, जो भाजपा सरकार की नीयत को उजागर करता है। उन्होंने फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस परियोजना को लेकर सरकार द्वारा की जा रही घोषणाएं पूरी तरह हवाई हैं। धरातल पर आज तक कोई ठोस काम नहीं हुआ है। यदि हरियाणा सरकार 1400 करोड़ रुपये के बजट की बात कर रही है, तो वह भ्रामक है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को वे एक बार फिर संसद में पूरी मजबूती से उठाएंगी।

सैलजा ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार ने सभी सीमाएं लांघ दी हैं। अधिकारी बेलगाम हैं, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और आम जनता बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन शहरों और गांवों में गंदगी के हालात बद से बदतर हैं, जिससे आम आदमी का स्वास्थ्य खतरे में पड़ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने के बजाय केवल दिखावटी प्रचार कर लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस की नीति स्पष्ट है गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों की रक्षा करना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story