सोनीपत: सासंद ने डी- प्लान के विकास कार्यो की समीक्षा की
-बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था और गलियों-सडक़ों की मरम्मत करने के निर्देश दिए
सोनीपत, 19 फरवरी (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने लघु सचिवालय से विभिन्न विकास कार्यो की आधार शिला रखने के बाद सोमवार को दिशा की बैठक ली। उन्होंने डी-प्लान के तहत किये जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की। बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था और गलियों-सडक़ों की सुविधा को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।
सांसद ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर को जल से शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। हर गांव में पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था करें। उन्होंने नहरों की सफाई भी नियमित तौर पर अच्छी प्रकार से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। राजकीय विद्यालयों में शौचालयों की व्यवस्था को बेहतर बनायें, नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मियों की व्यवस्था करें।
सडक़ मार्गों के निर्माण कार्य की समीक्षा की। एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) के सडक़मार्गों के निर्माण के लिए निर्देश दिए। नगर के प्रमुख सडक़ मार्गों की मरम्मत करें। सांसद रमेश कौशिक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, खनन, सडक़ सुरक्षा, यूएचबीवीएनएल, जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई, शहरी स्थानीय निकाय, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण व कल्याण विभाग के लिए कहा कि आम जन को योजनाओं को पूरा लाभ मिले।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।