जींद: जय श्रीराम के नारों से गूंजा रेलवे स्टेशन
जींद, 27 जनवरी (हि.स.)। शनिवार शाम को उचाना का रेलवे स्टेशन जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। युवा से लेकर बुजुर्ग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फरक्का एक्सप्रेस का उचाना में ठहराव हुआ। अब श्रीराम भक्त उचाना से सीधे अयोध्या जा सकेंगे। सांसद प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे हरेंद्र सिंह द्वारा फरक्का एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे के सीनियर डीएम रजत कुमार, एसीएम दिनेश शर्मा इस दौरान मौजूद रहे।
रेलवे स्टेशन को भव्य तरीके से सजाया गया था। यहां पर मंच बनाने के साथ-साथ लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी। अयोध्या जाने वाले फरक्का एक्सप्रेस का इंतजार लोगों का जब खत्म हुआ जब 5 बजकर 16 मिनट पर फरक्का एक्सप्रेस के उचाना रेलवे स्टेशन पर ब्रेक लगे। रेलवे स्टेशन का नजारा देखने के लायक था। हर किसी के जुबान पर जय श्रीराम के नारे गूंज रहे थे। रेलवे स्टेशन पर पांव रखने तक को जगह नहीं थी।
हफ्ते में तीन दिन रूकेंगे एक्सप्रेस
हरेंद्र सिंह ने कहा कि सांसद बृजेंद्र सिंह के प्रयास से पश्चिमी बंगाल से दिल्ली तक आने वाले फरक्का एक्सप्रेस का विस्तार करके बठिंडा तक किया गया। रामभक्तों की मांग को सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा केंद्रीय रेलवे मंत्री से पूरा करवाने का काम किया। अब सप्ताह में तीन दिन तक यहां पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव होगा। पहले ये एक्सप्रेस दिल्ली तक आती थी। एक्सप्रेस का विस्तार रेलवे द्वारा करते हुए बठिंडा तक किया गया है। अब अयोध्या जाने वाले रामभक्तों के लिए इस एक्सप्रेस से आ-जा सकेेंगे। राम से पूरे देश की आस्था जुड़ी है। दो शब्दों का नाम लेने से मन को शांति मिलती है। रामभक्तों द्वारा रेलवे अधिकारियों से पूर सप्ताह ट्रेन के ठहराव की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।