फतेहाबाद: उपभोक्ता की शिकायत पर बिजली निगम पहुंची सांसद सुनीता दुग्गल
फतेहाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। एक सोलर बिजली उपभोक्ता द्वारा दी गई शिकायत पर संज्ञान लेेते हुए सिरसा लोकसभा से सांसद सुनीता दुग्गल मंगलवार को स्वयं टोहाना में बिजली घर जा पहुंची। हैरानी की बात यह रही कि जब सांसद सुनीता दुग्गल ने शिकायत संबंधित अधिकारी के बारे में पता किया तो उन्हें भी आम जनता की भांति एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेज दिया गया। इस पर सांसद ने अधिकारियों के सामने नाराजगी प्रकट की और उनसे संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए।
सांसद के बिजली निगम में पहुंचने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में भी हडक़ंप मच गया। बाद में एक्सईएन देवेंद्र अत्री ने बताया कि संबंधित कर्मचारी अस्वस्थ होने के चलते दो माह से छुट्टी पर है, लेकिन आगे इस ओर ध्यान दिया जाएगा। सांसद ने अधिकारियों को बताया कि उनके पास कुलां के मनोज बिश्नोई ने शिकायत दी है कि उन्होंने अपने पेट्रोल पंप पर सोलर एनर्जी के लिए प्लांट लगवाया था और वे अपने प्लांट पर तैयार बिजली को निगम को सप्लाई की है। बावजूद इसके अब उन्हें अढाई लाख रुपये का बिल बना दिया गया है। सांसद ने कहा कि इन्होंने निगम से जो बिजली ली और निगम को जो बिजली दी, उसका एडजस्टमेंट करवाकर ही बिल बनाया जाए, नहीं तो इस तरह उपभोक्ताओं का विश्वास केंद्र सरकार की इस मुख्य योजना से उठ जाएगा।
उपभोक्ता मनोज बिश्नोई ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने दो साल पहले सोलर प्लांट लगवाया था, तब से वे बिजली बनाकर विभाग को दे रहे हैं। दो साल से उन्हें बिल नहीं आ रहा। अब उन्हें सूचित किया गया कि उनका बिल अढ़ाई लाख रुपए बन गया है। वे चाहते हैं कि उन्हें यह डिटेल दी जाए। कितनी बिजली उन्होंने बनाकर दी और कितनी बिजली उन्होंने लेकर खपत की है। इसकी शिकायत उन्होंने सांसद को की थी तो सांसद ने आज उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए यहां दौरा किया। एक्सईएन ने सांसद को आश्वस्त किया कि व्यवस्था को ठीक करवाया जाएगा। उपभोक्ता की शिकायत को भी दूर करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।