फतेहाबाद: सांसद ने करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

फतेहाबाद: सांसद ने करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सांसद ने करोड़ों की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण


फतेहाबाद, 29 फरवरी (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुनीता दुग्गल ने सांसद निजी कोष से 12 करोड़ 65 लाख 43 हजार रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं में सिंचाई, बिजली, सडक़, जल आपूर्ति, रेल, उद्योग सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक लक्ष्मण नापा का अधिकारियों व लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने कार्यक्रम में सुखमणि साहिब का पाठ व भजन कीर्तन किया। गुरुनानक अकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने 257 विकास परियोजनाओं का विधिवत शिलान्यास व लोकार्पण किया।

सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि फतेहाबाद जिला विकास पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सांसद निधि कोष व डी प्लान के तहत गांव रताखेड़ा, कलोठा व सुखमनपुर में ओपन जिम का शिलान्यास, गांव भडोलावाली में गुरुद्वारा साहिब तक गली का उद्घाटन, गांव बाड़ा में पंचायत घर में ओपन जिम का उद्घाटन, जलोपुर पंचायत घर में लोहे के शेड का उद्घाटन, कमाना में पुस्तकालय के लिए फर्नीचर की खरीद एवं शेड का उद्घाटन, सरदारेवाला में बीसी चौपाल का उद्घाटन, नुरकी अहली सरकारी स्कूल व शमशानघाट में लोहे के शेड का उद्घाटन, रताटिब्बा में योगा व रेस्टिंग शेड व ओपन जिम का शिलान्यास, हिजरावा खुर्द शमशानघाट में शेड का शिलान्यास, जांडवाला सोत्र में ओपन जिम का उद्घाटन, मानकपुर में गली का उद्घाटन, कुकड़ावाली में ढिंगसरा रोड से मनीराम की ढाणी तक 7 एकड़ गली का उद्घाटन किया।

इसके अलावा गांव मलहड़ में ओपन जिम, नथवान में मेन गली से गुरुद्वारा साहिब तक गली, फतेहाबाद में क्रिमेशन भूमि दुर्गा मंदिर के पास निर्माण एवं सम्बंधित कार्य, दादूपुर खेत में 5 एकड़ खाल, भुना राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के प्रार्थना स्थल, सनियाना राजकीय व.मा. विद्यालय के शौचालय एवं इंटरलॉक रास्ते, ढिंगसरा में गली, जाखल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुलरवाला के शौचालयों, गोरखपुर राजकीय व.मा. विद्यालय के बहुउद्देशीय शेड का उद्घाटन किया।

फतेहाबाद में धानक सभा में निर्माण एवं सम्बंधित कार्य का शिलान्यास, फतेहाबाद में विश्वकर्मा धर्मशाला एवं कल्याण सोसाइटी बीघड़ रोड में निर्माण एवं सम्बंधित कार्य का उद्घाटन, फतेहाबाद में स्वर्णकार सेवा सदन में निर्माण एवं सम्बंधित कार्य का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमेन डॉ. रविंदर बलियाला, जिप सीईओ अजय चोपड़ा, रतिया एसडीएम जगदीश चंद्र, प्रिसिंपल जसबीर कौर, प्रधान गतका कश्मीर सिंह, प्रदेश सचिव गतका श्रवण सिंह, अंग्रेज सिंह, एडवोकेट जोगेंद्र सिंह, पंचायत समिति चेयरमेन केवल मेहता, मण्डल अध्यक्ष निर्मल सिंह, नपा वाइस चेयरमैन जोगिंद्र नन्दा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story