सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने सफाई कर्मचारियों को वितरित की ई-रिक्शा
सोनीपत, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने गांव बड़वासनी को साफ-सुथरा रखने के लिए मंगलवार को दशहरे के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को कूड़ा एकत्र करने के लिए ई-रिक्शा वितरित कीं। सांसद ने कहा कि हमारे वेदों में भी लिखा है कि स्वच्छ स्थान पर ही भगवान का वास होता है। इसलिए सभी अपने घरों और आस-पड़ौस को साफ-सुथरा रखें, ताकि सभी के घरों में भगवान वास करें और सुख शांति बनी रहे।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अंदर स्वच्छता की अलख जगाने के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की गई थी। सभी घरों में शौचालय बनाए गए ताकि हमारी बहन-बेटियों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े। गांव के सफाई कर्मचारियों को ई-रिक्शा मिलने से गांव की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि गांव को साफ-सुथरा रखना हम सबका मौलिक कर्तव्य है। सांसद ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनको जल्द हल करने का आश्वासन दिया। भाजपा एससी सैल के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, राजबीर दहिया, हनुमत पंडित, मनोज तथा कृष्ण आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।