सोनीपत: सासंद ने गन्नौर आईटीआई में रोजगार मेले का किया शुभारंभ
-सोनीपत: रोजगार मेले में आई 42 औद्योगिक इकाईयों में 105 प्रार्थियों को ऑफर लेटर दिया
-युवा अपने जीवन में सही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े
सोनीपत, 28 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कौशल भारत-सशक्त भारत की सोच पर आगे बढ़ते हुए गन्नौर स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान में मंगलवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेले का सांसद रमेश कौशिक ने शुभारंभ किया। मेले में हरियाणा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की 42 इकाईयों ने 550 प्रार्थियों में से 105 प्रार्थियों को ऑफर लेटर मिला।
सांसद कौशिक ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए राज्य में लगातार औद्योगिकरण को बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कार्यक्रम व योजनाएं चलाई जिससे देश व विदेश के अनेक नामी कंपनियां हरियाणा के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना निवेश कर रही हैं। सांसद ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अनुदान राशि दी, कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवा करवाया है। इस दौरान सांसद ने आईटीआई प्रांगण में पौधारोपण करते हुए छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
गन्नौर विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि शिक्षुता के माध्यम से युवा अपने कार्य में कुशलता हासिल करते हैं। अपने कार्य में दक्ष हों, ताकि अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएं। नौकरी लेने वाले नहीं देने वाले बनें। इसलिए अपनी फिल्ड में पूरी लगन के साथ मेहनत करें, स्वरोजगार स्थापित करें। एसडीएम निर्मल नागर, जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा, आईटीआई सोनीपत के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, आईटीआई गन्नौर के प्रिंसिपल धर्मबीर, मनोज कुमार, सतीश कुमार, नरेन्द्र आदि विभिन्न कंपनियों से आए प्रतिनिधि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।