फतेहाबाद: सांसद सुनीता दुग्गल ने विकास कार्यों के लिए 6 पंचायतों को दिए पांच-पांच लाख रुपये
फतेहाबाद, 9 दिसम्बर (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने शनिवार को गांव हिजरावां कलां, ढाणी बिंजा लाम्बा, काजलहेड़ी, नंगल, ब्राह्मणवाला, बबनपुर, मलवाला, अलिका आदि गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी।
गांव हिजरांवा कलां में सांसद सुनीता दुग्गल ने एचडीआरएफ से विभिन्न विकास कार्यों के लिए मौके पर उपस्थित छह गांवों हिजरावां कलां व खुर्द, अकांवाली, भोडिया खेड़ा, शहीदावाली, भट्टू सौतर के सरपंचों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद हलका के कुछ मुख्य-मुख्य कार्य केंद्र सरकार के एनएच 9 के सभी पुल तैयार कर जनता को समर्पित किए जा चुके हैं जबकि हांसपुर पुल का निर्माण प्रगति पर है। उन्होंने अकांवाली, दौलतपुर, गोशाला चौक, एनएच 9 पर संभावित दुर्घटना क्षेत्र में चल रहे सडक़ व पुल निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए नेशनल हाइवे के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भट्टू रेलवे स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस का ठहराव हो चुका है। भट्टू रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन के साथ-साथ लगते मार्ग का भी टेंडर हो चुका है। पुल के निर्माण कार्य पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। इन निर्माण कार्यों से सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात सुगम होगा। जिला फतेहाबाद में विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि लंबी दूरी की जो रेल गाडिय़ां हिसार तक चलती थी, उनका संचालन सिरसा रेलवे स्टेशन तक किया गया है ताकि दूर-दराज जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें रेलवे की सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अमर तालाब योजना के तहत जिला के अधिकतर तालाब कवर हो चुके हैं। एमपी लैंड की 50 प्रतिशत राशि स्कूलों पर खर्च की गई है। देश की 80 करोड़ जनता को केंद्र सरकार द्वारा आगामी पांच वर्ष तक पांच किलोग्राम अनाज प्रति सदस्य फ्री मिलता रहेगा। एक लाख 80 हजार रुपये की सालाना आय वाले परिवारों की लड़कियों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिन परिवारों की आय एक लाख 80 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक है, उन परिवारों को लड़कियों की आधी फीस वहन करनी होगी, जबकि आधी फीस सरकार की ओर से वहन की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।