फतेहाबाद: सांसद बराला ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि

फतेहाबाद: सांसद बराला ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: सांसद बराला ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि


फतेहाबाद, 23 जून (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर रविवार को उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए मां भारती के सच्चे सपूत डॉ. मुखर्जी ने अनेक कुरीतियों एवं शासन की ओर से चलाई जा रही गलत नीतियों का विरोध प्रखरता से किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारतवर्ष का अभिन्न अंग है इसलिए एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं हो सकते और संपूर्ण भारत वर्ष में एक विधान एक प्रधान और एक निशान का नारा बुलंद करते हुए जम्मू कश्मीर को चल पड़े और इसी आंदोलन के तहत अपना बलिदान दे दिया।

इस अवसर पर नप चेयरमैन नरेश बंसल, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बंटू, महामंत्री बलदेव सैनी, रमन मडिय़ा, पार्षदा पुष्पा मेहता, रमेश मेहता, राकेश मस्तु, रोशन लाल, महिला मोर्चा शहरी मंडल अध्य्क्ष स्वीटी मेहता, युवा मोर्चा अध्यक्ष सनी मेहता, सुरेंदर सैनी ने भी पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story