सोनीपत में सांसद और विधायक ने सड़कों का पुनर्निर्माण शुरू करवाया
रेलवे रोड से गीता भवन चौक, रेस्ट हाऊस से आईटीआई आरओबी तक बनाई जाएगी सड़क
सोनीपत, 24 अक्टूबर (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक व सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार ने रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को 1. 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पीडब्ल्यूडी विभाग की दो सड़कों के पुनर्निर्माण का श्रीगणेश किया।
सासंद रमेश कौशिक ने कहा कि दोनों सड़के बनने से हजारों दैनिक रेल यात्रियों व शहरवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सरकार ने सड़कों की मरम्मत कर जीर्णाद्धार किया जा रहा है। सोनीपत को विकास की दृष्टि से बेहतरीन काम हुआ है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की समस्या सुनने के दौरान दैनिक रेल यात्रियों ने रेलवे रोड़ की खस्ता हालत की समस्या रखी थी।
रेलयात्रियों की मांगों के समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण किया गया था। अधिकारियों को सड़क नए सिरे से बनाने के निर्देश दिए थे। इसी तरह रेस्ट हाऊस के सामने आईटीआई चौक आरओबी तक जाने वाली सड़क की हालत थी, उसको भी नए सिरे से बनाने के लिए दोनों ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। खस्ता हालत में हुई सड़कों से हादसों की भी संभावना बनी रहती थी। नई सड़क बनने से हादसों पर रोक लगेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।