सोनीपत में पर्वतारोही अजय चौहान सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now


सोनीपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत के गैलेक्सी एक्सिस कोचिंग भवन में शुक्रवार को आयोजित

प्रतिभा सम्मान समारोह में उपायुक्त सुशील सारवान ने पर्वतारोहण क्षेत्र में उपलब्धि

हासिल करने वाले अजय चौहान को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर डॉ कुलदीप कटारिया

भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि जिला अपने ऐसे युवाओं पर गर्व करता है, जो कठिन परिस्थितियों

में कामयाबी दर्ज करते हैं। अजय चौहान ने अपने समर्पण और साहस से जिले का मान बढ़ाया

है और उनका सफर युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।

उपायुक्त ने बताया कि अजय चौहान ने देश के तीन प्रमुख हिमनदों

पर तिरंगा फहराकर भारत और सोनीपत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह

की उपलब्धियां अधिक युवाओं को पर्वतारोहण जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र से जुड़ने के लिए

प्रेरित करेंगी।

अजय चौहान ने सम्मान के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया

और कहा कि वे आगे भी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे। समारोह का उद्देश्य जिले

की ऐसी प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन देना है, जो अपने क्षेत्रों में निरंतर उत्कृष्ट

प्रदर्शन कर समाज के लिए उदाहरण स्थापित कर रहे हैं।।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story