मेडिकल हब हिसार में कौशलयुक्त स्टाफ की निरंतर आवश्यकता: नरसी राम बिश्नोई

मेडिकल हब हिसार में कौशलयुक्त स्टाफ की निरंतर आवश्यकता: नरसी राम बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
मेडिकल हब हिसार में कौशलयुक्त स्टाफ की निरंतर आवश्यकता: नरसी राम बिश्नोई


गुजवि ने मंगलम इमेजिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया एमओयू

हिसार, 30 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं मंगलम इमेजिंग प्राइवेट लिमिटेड हिसार (एमइपीएल) के साथ गुरुवार को मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) किया गया है। इस एमओयू से विश्वविद्यालय में इस सत्र से आरंभ किए जाने वाले मेडिकल से संबंधित कोर्सों के विद्यार्थियों को लाभ होगा। विश्वविद्यालय ने मेडिकल कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग को लेकर यह एमओयू किया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को एमओयू के बाद कहा कि एमइपीएल की डायग्नोस्टिक तथा इमेजिंग लेबोरेटरी से संबंधित विषयों में विशेषज्ञता है। इस एमओयू से विद्यार्थियों को पैथोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मोलीक्युलर लेबोरेटरी, हिस्टोपैथोलॉजी, ब्लड बैंक के साथ-साथ एक्सरे, सिटी स्कैन, एमआरआई, सीबीसीटी, मैमोग्राफी तथा पीईटी-सीटी आदि की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि हिसार एक मेडिकल हब है। यहां काफी काफी संख्या में हस्पताल व लेबोरेटरी हैं, जहां पर कौशलयुक्त स्टाफ की आवश्यकता निरंतर बनी रहती है। इसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय में इस सत्र से बीएससी नर्सिंग, बीएससी लैबोरेट्री, बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नॉलाजी, जीएनएम तथा एएनएम नए कोर्स आरंभ किए जाने वाले हैं। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में फार्मेसी, फिजियोथेरपी, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस तथा मनोविज्ञान विभागों में भी चिकित्सा से संबंधित कोर्स विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए उपयोगी होगा।एमइपीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक डा. जीआर गुप्ता, एमडी पैथोलॉजी ने भी इस एमओयू को दोनों संस्थानों के लिए अत्यंत लाभदायक बताया तथा कहा कि गुजविप्रौवि के साथ एमओयू एमइपीएल के लिए भी गौरव की बात है। यह एमओयू से दोनों संस्थानों के लिए चिकित्सा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।

गुजविप्रौवि की ओर से कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा एमइपीएल की ओर से निदेशक अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक डा. जीआर गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। विश्वविद्यालय की ओर से गवाह के रूप में कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर तथा डीन इंटरनेशल अफेयर्ज प्रो. नमिता सिंह ने हस्ताक्षर किए। एमइपीएल की ओर से सीईओ डा. नितीश गुप्ता, एमडी रेडियोलॉजी व सीनियर कंसलटेंट माइक्रोबायोलॉजी डा. एंबर अग्रवाल, एमडी क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रो. सुमित्रा सिंह व प्रो. अंजू गुप्ता, उपस्थित रहे। इससे पहले विश्वविद्यालय ने चिकित्सा के क्षेत्र में आधार हस्पताल, सीएमसी हस्पताल व लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार के साथ एमओयू किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story