हिसार: अग्रोहा टीले की खुदाई के लिए एमओयू किया जाना स्वागत योग्य : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार: अग्रोहा टीले की खुदाई के लिए एमओयू किया जाना स्वागत योग्य : कैप्टन भूपेन्द्र
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अग्रोहा टीले की खुदाई के लिए एमओयू किया जाना स्वागत योग्य : कैप्टन भूपेन्द्र


हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। भाजपा प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र ने जिले के ऐतिहासिक स्थल अग्रोहा टीले की खुदाई के लिए एमओयू किए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे जहां सांस्कृतिक विरासत की जानकारी मिलेगी वहीं महाराजा अग्रसेन से जुड़ी ऐसी जानकारियां मिल सकेंगी, जो अब तक पता भी नहीं चल पाई हैं।

कैप्टन भूपेन्द्र ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर अग्रोहा टीले की खुदाई के लिए एमओयू हुआ है। वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने वैश्य समाज की भावनाओं को समझते हुए खुद की मौजूदगी में एमओयू किया है, जो कि ऐतिहासिक पल है। इसके साथ ही अग्रोहा टीले की खुदाई का मार्ग अब पूरी तरह प्रशस्त हो गया है। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में हुए समझौता ज्ञापन के साथ ही टीले की खुदाई का मसौदा तैयार किया गया है।

कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि अग्रोहा टीले के खुदाई के साथ-साथ सरकार की अग्रोहा के विकास की अनेक योजनाएं हैं, जिनके माध्यम से क्षेत्र का विकास किया जा सकेगा। टीले की खुदाई भी इन विकास योजनाओं का एक हिस्सा है। माना जा रहा है कि अग्रोहा का प्राचीन गौरवमय इतिहास इस टीले में दबा है। टीले की पूर्व में हुई खुदाई के अवशेषों को एकत्रित करके नई खुदाई से प्राप्त अवशेषों को एक बड़े संग्रहालय का निर्माण कर उसमें रखा जा सकेगा। उन्होंने टीले की खुदाई के लिए एमओयू करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story