फतेहाबाद: महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा व एमएम कॉलेज के बीच साइन हुआ एमओयू

फतेहाबाद: महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा व एमएम कॉलेज के बीच साइन हुआ एमओयू
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा व एमएम कॉलेज के बीच साइन हुआ एमओयू


फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा व मनोहर मैमोरियल कॉलेज, फतेहाबाद के बीच शनिवार को एक एमओयू साइन किया गया, जिसके तहत विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियां करवाई जाएंगी। इसके साथ ही फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम एवं फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।

इस एमओयू से महाविद्यालयों की नैक द्वारा दी जाने वाली ग्रेडिंग सुधारने में सहायता मिलेगी। ये एमओयू महाविद्यालयों के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं तथा नई शिक्षा नीति के अनुसार भी इनकी बहुत आवश्यकता है। इससे विद्यार्थियों और शिक्षकों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी तथा विद्यार्थियों को नए अनुभव प्राप्त होंगे व रोजगार प्राप्त करने के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर चौधरी मनीराम गोदारा राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा के प्राचार्य डॉ. राजेश मेहता, मनोहर मैमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास, एमएम कॉलेज से आईक्यूएसी कन्वीनर डॉ. विजय गोयल व राजकीय महिला महाविद्यालय से नैक कन्वीनर डॉ. कविता, आईक्यूएसी कन्वीनर डॉ. निर्मल कौशिक आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story