हिसार : लुवास व चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लुवास व चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी के बीच हुए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर


हिसार, 14 अगस्त (हि.स.)। यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय व चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में इस समझौता ज्ञापन पर बुधवार को हुए हस्ताक्षर के समय दोनों ओर के अधिकारी उपस्थित रहे।

लुवास की ओर से समझौता ज्ञापन पर पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने हस्ताक्षर किए जबकि लुवास के मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना इसके साक्षी रहे। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी की ओर से अनुसंधान निदेशक प्रो. संजीव कुमार ने हस्ताक्षर किए और जैव विज्ञान विद्यालय की अधिष्ठाता एवं जूलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ललिता गुप्ता साक्षी रही। मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने कहा कि लुवास और सीबीएलयू के बीच विभिन्न वैज्ञानिक क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान पहल के लिए सहयोगी अनुसंधान परियोजनाएं, अनुसंधान कार्य के लिए स्नातकोत्तर छात्रों को साझा करने के लिए छात्र विनिमय कार्यक्रम, संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान और शिक्षण पर सहयोग करने के अवसर पैदा करने के लिए संकाय विनिमय, दोनों विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को बढ़ाना और संयुक्त अनुसंधान और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए सीबीएलयू और लुवास में उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे का उपयोग करने के लिए बुनियादी ढांचे को सांझा करना आदि शामिल है।

इसके अलावा सीबीएलयू और लुवास की जैव प्रौद्योगिकी, फार्माकोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी सहित विभिन्न विभागीय प्रयोगशालाओं का भी दोनों विश्वविद्यालयों की आम अनुसंधान परियोजनाओं के क्षेत्र में उपयोग किया जा सकता है। इस समझौता ज्ञापन समारोह में सीबीएलयू भिवानी के प्रो नितिन बंसल, डॉ. पार्वती शर्मा और डॉ. आशा भी शामिल हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story