राेहतक: बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी व भारत स्काउट एंड गाइड के बीच  हुआ एमओयू

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी व भारत स्काउट एंड गाइड के बीच  हुआ एमओयू


रोहतक, 18 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड चंडीगढ़ तथा बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के बीच मेमोरेंडएम ऑफ एसोसिएशन (एमओयू) साइन किया गया। इस अवसर पर बीएमयू के कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने स्काउट के अधिकारियों का यूनिवर्सिटी में पहुंचने पर स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्राएं स्काउटिंग के सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगे।

उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइडिंग का उद्देश्य चरित्र का गठन है, ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण, हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना व कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इस लक्ष्य का पीछा करने से लडके और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड एक स्वयंसेवी विश्वव्यापी आंदोलन है। इसका प्रमुख उद्देश्य मानवजाति की सेवा तथा प्रकृति के संरक्षण के लिए सदैव तैयार रहना है। उन्होंने कहा कि स्काउट संबंधी गतिविधियां युवाजन अर्थात छात्र तथा छात्राओं के शारीरिक, मानसिक विकास के साथ साथ सामाजिक, आध्यात्मिक तथा भावनात्मक विकास में सहायता प्रदान करती हैं। इस अवसर पर प्रो. आरके गुप्ता, एलएस वर्मा, बलराज आर्य, सुशील बाला, डॉ सुनील मेहरा, मंजू देवी, रजिस्ट्रार मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक नवीन कपिल, डॉ. सुधीर मलिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story