स्कूल शिक्षा विभाग और प्रेम रावत फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन
पीस एजुकेशन प्रोग्राम को लागू करने के लिए हुआ समझौता
फरीदाबाद, 28 मई (हि.स.)। स्कूल शिक्षा विभाग, फरीदाबाद और प्रेम रावत फाउंडेशन के बीच पीस एजुकेशन प्रोग्राम को लागू करने के लिए एक एमओयू साइन किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का लाभ फरीदाबाद जिले के 1,40,000 से अधिक छात्रों और 1,100 शिक्षकों को मिलेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने इस कार्य के लिए प्रसन्नता जताई और कहा कि उनके नेतृत्व ने फरीदाबाद के स्कूलों में इस परिवर्तनकारी कार्यक्रम को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रेम रावत फाउंडेशन, जो व्यक्तिगत शांति और मानव गरिमा के संदेश को फैलाने के लिए जाना जाता है, ने इस पहल के साथ एक सराहनीय कदम उठाया है।
यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को उनके मानवीयता और विकल्प, आशा और गरिमा जैसे आंतरिक संसाधनों पर ध्यान केंद्रित करने और चिंतन करने का अवसर प्रदान करता है। व्यक्तिगत शांति को परिभाषित करने के बजाय, यह कार्यक्रम व्यक्तियों को अपनी समझ प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है। पीस एजुकेशन प्रोग्राम एक एक अभिनव श्रृंखला है जिसमें वीडियो-आधारित कार्यशालाएं शामिल हैं जो लोगों को अपनी आंतरिक शक्ति और व्यक्तिगत शांति की खोज करने में मदद करती हैं।
यह अनूठा दृष्टिकोण आत्म-चिंतन और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करता है, जो छात्रों और शिक्षकों दोनों के शैक्षिक अनुभव के लिए मूल्यवान है। इस मौके पर प्रेम रावत फाउंडेशन की कार्यक्रम निदेशक विलो बेकर और क्षेत्रीय निदेशक तनुजा ने स्कूल शिक्षा विभाग, फरीदाबाद के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। प्रेम रावत फाउंडेशन की टीम के सदस्य जो समारोह में उपस्थित थे, उनमें डॉ. एस सी गुप्ता, के के मिगलानी, रजनीश कुमार, पूनम, संजय श्रीवास्तव,दीपक डांगी और सुश्री प्रियंका के सी शामिल थे।
डीआईईटी, पाली का प्रतिनिधित्व करते हुए डॉ. सीमा शर्मा, वरिष्ठ व्याख्याता, और जलवंत भी इस पहल के समर्थन में उपस्थित थे। जिला एफएलएन समन्वयक, डॉ. अविनाशा शर्मा कार्यक्रम के सर्वेक्षण के आधार पर प्रभाव रिपोर्ट तैयार करेंगी, जो स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। यह साझेदारी फरीदाबाद में शैक्षिक वातावरण को बढ़ाने, शांति को बढ़ावा देने और शिक्षा के माध्यम से व्यक्तियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।