हिसार: कैंट के पास ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

WhatsApp Channel Join Now


हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। शहर के कैंट क्षेत्र के पास रविवार को तेज गति से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

सातरोड निवासी अमन ने रविवार को बताया कि उसकी बुआ का लडका अनिल नेहरा हांसी के गढी गांव का रहने वाला है। वह उससे मिलने के लिए आया हुआ था। उससे मिलने के बाद अनिल नेहरा वापस बाइक पर अपने घर जा रहा था। वह भी उसके साथ अपनी स्कूटी पर किसी काम से कैंट जा रहा था। जब हम दोनों टीसीपी—2 कैंट के पास पहुंचे उसी समय एक ड्राइवर अपने ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया। ट्रक ने अनिल नेहरा के मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी। अनिल एक दम से मोटरसाइकिल से गिर गया। उसे काफी चोटे लगी, जिस कारण अनिल नेहरा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, वहीं ट्रक चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story