कैथल: दो मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

कैथल: दो मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: दो मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार


कैथल: दो मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार


चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद

कैथल, 4 मई (हि.स.)। सीआईए-1 पुलिस व एवीटी स्टाफ ने दो बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़कर उनके कब्जे से चोरी की गई 13 मोटरसाइकिल बरामद की है। ग्रहण में शामिल चार बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को सीआईए-1 में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की अगुवाई में एसआई जसवंत सिंह, एचसी जसमेर सिंह, एचसी राजीव कुमार, एचसी सुभाष की टीम द्वारा 2 मई की रात खनौरी रोड संगतपुरा से आरोपी अरनव थेह गोपालपुर जिला पटियाला पंजाब निवासी दीप राम तथा मटौली जिला पटियाला पंजाब निवासी भाजु राम को काबू कर लिया गया। दोनों कसान निवासी अमित कुमार की 11 अप्रैल को बस स्टैंड कैथल से मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए थे। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपियों को न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया। डीएसपी ने बताया कि रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से पूछताछ उपरांत उनके कब्जे से कुल 10 चोरीशुदा बाइक बरामद की गई।

दूसरे मामले बारे जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ इंचार्ज एसआई राजेंद्र सिंह की अगुवाई में एएसआई जसवीर सिंह की टीम द्वारा बाइक चोरी मामले में आरोपी ककराला जिला पटियाला पंजाब निवासी आरोपी हरदीप व जसपाल सिंह को काबू किया गया। दोनों से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

हिंदुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story