रोहतक: सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, मामला दर्ज
रोहतक, 10 जनवरी (हि.स.)। महम थाना के अंतर्गत गांव समायण के पास हुए सडक़ हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार गांव समायण निवासी सतीश ने बताया कि गांव का ही दीपक मोटरसाइकिल लेकर खेत में गया था और जब वह वापिस घर जा रहा था तभी महम की तरफ से तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल सवार युवक आया और दीपक की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में सतीश की शिकायत पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

