हिसार: मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें विद्यार्थी : प्रो. बीआर कम्बोज
विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक एवं जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान के लिए किया प्रेरित
हिसार, 22 मई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि लोकतंत्र में मतदाता की अह्म भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जागरूकता रैली के माध्यम से मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक करें ताकि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। वे बुधवार को फ्लैचर भवन से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने बहुमूल्य वोट के महत्व को समझें और लोकतंत्र की मजबूती के लिए बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। लोकतंत्र में चुनाव एक पर्व की तरह होते हैं, इसलिए मतदाता अपने वोट के माध्यम से एक अच्छे जन प्रतिनिधि का चयन करें।
विश्वविद्यालय द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए। जागरूकता रैली विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन से शुरू होकर ओल्ड कैंपस, फार्म कॉलोनी, न्यू कैंपस से होते हुए गेट नंबर 4 पर पहुंची। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। विश्वविद्यालय द्वारा इसी कड़ी में पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, नारा लेखन सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एमएल खिचड़, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. मंजू महता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार व वित्त नियंत्रक नवीन जैन उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय की छात्रा नैन्सी ने पहला, कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की छात्रा गरिमा ने दूसरा व कृषि महाविद्यालय के छात्र रीतिक यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नारा लेखन प्रतियोगिता में कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की छात्रा भूमिका यादव प्रथम, एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट की छात्रा पूजा यादव द्वितीय तथा कॉलेज ऑफ कम्युनिटी साइंस की मुस्कान सिंधु तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में कृषि महाविद्यालय की छात्रा हिमांशी प्रथम, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का छात्र प्रद्युमन द्वितीय व कृषि महाविद्यालय के छात्र प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।