फतेहाबाद में पुलिस ने शमशान से युवती का अधजला शव किया बरामद

फतेहाबाद में पुलिस ने शमशान से युवती का अधजला शव किया बरामद
WhatsApp Channel Join Now


फतेहाबाद में पुलिस ने शमशान से युवती का अधजला शव किया बरामद


शनिवार को अग्रोहा मेडिकल कालेज में होगा पोस्टमार्टम

मां का दावा पढ़ाई के तनाव में बेटी ने लगाया फंदा

फतेहाबाद, 22 दिसंबर (हि.स.)। फतेहाबाद के गांव सनियाना में गुरुवार को कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली लडक़ी की मौत होने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने पर बुआ की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिता से अधजला शव शमशान भूमि से बरामद करने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मृतका की मां व बुआ के बयान कलमबद्ध किए।

पुलिस अब शव को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में लेकर जाएगी। जहां शनिवार को शव का बोर्ड से पोस्टमार्टम होगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज करेगी। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला लडक़ी द्वारा फांसी का फंदा लेकर आत्महत्या करने का लग रहा है।

पुलिस को दिए बयान में मृतका की मां सोमा देवी ने बताया कि उसकी बेटी तमन्ना 12वीं कक्षा की पढ़ाई के पेपर देने को लेकर मानसिक तनाव में थी। उसने शादी के बाद घर पर आते ही फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर दिया। दूसरी ओर मृतका की बरवाला निवासी बुआ पूनम ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय भतीजी तमन्ना का 15 दिसंबर 2023 को सिरसा जिला के गांव कंवरपुरा निवासी रोहताश के साथ विवाह कर दिया। जिससे उसकी इच्छाओं के खिलाफ शादी का 18 दिसंबर को विरोध किया तो तमन्ना को मारकर फांसी पर लटका दिया।

पुलिस दोनों ही पक्षों के बयान शुक्रवार को दर्ज करके देर शाम को भूना से नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के लिए रवाना हुई। जहां से अब तमन्ना के शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ले जाकर बोर्ड से मेडिकल करवाया जाएगा। पुलिस पूरे मामले के कई पहलुओं पर जांच कर रही है।

बता दें कि वीरवार की देर शाम को पुलिस शिकायत में बरवाला निवासी एवं लडक़ी की बुआ पूनम देवी ने बताया था कि उसके भाई राकेश कुमार की करीब पांच वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी और उसकी पत्नी सोमा देवी ने गांव के ही मुकेश नामक युवक से शादी कर ली थी। उसकी भतीजी तमन्ना 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी और 15 दिसंबर को सिरसा जिला के गांव कंवरपुरा निवासी रोहताश के साथ विवाह कर दिया। 18 दिसंबर को तमन्ना सनियाना गांव में आई तो उसको मार दिया। क्योंकि उसने अधेड़ उम्र के व्यक्ति से विवाह के खिलाफ आवाज उठाई थी। महिला की शिकायत के बाद एसएचओ सादी राम ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार के लिए लडक़ी के शव को जलती चिता से बाहर निकला और डीएसपी को मामले की सूचना दी। घटना की सूचना मिलती ही डीएसपी संजय बिश्नोई व सीन ऑफ क्राइम की टीम के इंचार्ज डॉक्टर जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव को वीरवार की देर रात को सनियाना से ले जाकर शवगृह नागरिक अस्पताल में रखवा दिया था।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सादी राम ने बताया कि पुलिस ने लडक़ी की बुआ व मां सोमा देवी के शुक्रवार को अलग-अलग बयान दर्ज किए हैं। इनके बयान आपस में तालमेल नहीं कर रखते। क्योंकि लडक़ी की मां इस घटना को मानसिक तनाव के कारण बता रही है, जबकि बुआ अपनी भतीजी का विवाह अधेड़ व्यक्ति के साथ करने को लेकर विरोध जताने पर हत्या की आशंका जता रही है। इसलिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि मामला प्रारंभिक जांच में फांसी का फंदा लेकर आत्म हत्या किए जाने का सामने आया है। पुलिस हर एंगल पर कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story